हाजीपुर, जनवरी 14 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र जिले भर में पारंपरिक रूप से मकर संक्रांति का त्योहार बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हालांकि शास्त्र सम्मत मकर संक्रांति का त्यौहार आज गुरुवार को मनाया जाएगा। आंशिक रूप से श्रद्धालुओं ने स्नान ध्यान के बाद मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य किया। लोगों ने भगवान का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। मकर संक्रांति में चावल की खिचड़ी का विशेष महत्व माना जाता है लेकिन एकादशी रहने के कारण लोग खिचड़ी का भोग भगवान को नहीं लगा सके न खा सके। मान्यता है कि एकादशी को चावल या उससे बनी खिचड़ी नहीं खाई जाती है। वैसे त्यौहार को लेकर लोगों वी श्रद्धालुओं में उत्साह बना हुआ था बच्चे पतंगबाजी में व्यस्त रहे। खिली धूप और मंद मंद बहती पछिया हवा का पूरा आनंद उठाया। लोगों ने अतिथियों वो घर पहुंचे रिश्त...