किशनगंज, सितम्बर 20 -- गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग और बनाया जा रहा है किशनगंज । एक प्रतिनिधि महिलाओं का स्वास्थ्य सिर्फ परिवार तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे समाज की प्रगति की आधारशिला है। कहा जाता है कि जब नारी स्वस्थ होती है तो परिवार भी मजबूत होता है और समाज समृद्ध बनता है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अब जिले के हर प्रखंड में पूरी सक्रियता के साथ चल रहा है। यह विशेष अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसके अंतर्गत महिलाओं और किशोरियों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श, गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिंग और बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव हेतु एचपीवी वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही, आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाकर उन्हें वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जा रही है। जिले के हर प्रखंड में पीएचसी-सीएचसी के माध्यम...