बांका, जनवरी 26 -- बांका, नगर प्रतिनिधि-: सोमवार को देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बांका जिले में भव्य और गरिमामय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिलेभर में राष्ट्रभक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिलेगा। इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित आरएमके खेल मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम किया जाएगा, जहां बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह बांका जिला के प्रभारी मंत्री संजय टाइगर के द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। झंडोत्तोलन के उपरांत आरएमके मैदान में आकर्षक परेड और झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। जहाँ परेड में पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड सहित विभिन्न टुकड़ियां भाग लेंगी। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियों के माध्यम से सरकारी योजनाओं, सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक विरासत की झलक प्रस्त...