गुमला, सितम्बर 6 -- गुमला, संवाददाता। जिला मुख्यालय के पालकोट रोड स्थित शक्ति मंदिर परिसर सहित जिले के विभिन्न मंदिरों में शनिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भगवान विष्णु के स्वरूप अनंत देव की पूजा श्रद्धा और भक्ति के साथ हुई। शक्ति मंदिर में आचार्य हरि शंकर मिश्रा के नेतृत्व में विधि-विधानपूर्वक अनुष्ठान किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।इस अवसर पर महिलाएं चौदह गांठ वाला रेशमी धागा बाएं हाथ में और पुरुष दाहिने हाथ में बांधकर सुख-समृद्धि की कामना की। आचार्यों ने अनंत देव की कथा का श्रवण कराया और भक्तों को आशीर्वाद दिया।शांति नगर, चेटर मंदिर, बाजार ताड़ मंदिर, देवी मंडप समेत अन्य मंदिरों में भी भक्तों ने उपवास रखकर अनंत देव की पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने ब्राह्मणों व आचार्यों को दक्षिणा एवं प्रसाद अर्पित क...