महाराजगंज, जून 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सभी थानों में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल 149 शिकायतें आईं। इनमें से 20 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम बनाकर निर्देशित किया गया। डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने भिटौली थाने में जनसुनवाई की। इस दौरान कुल छह मामले आए, जिनमें से आला अधिकारियों ने दो मामलों का मौके पर निस्तारण कर अन्य के लिए टीम बनाया। निर्देशित किया कि जमीन सम्बन्धित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े। जमीन सम्बन्धित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवा...