भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला में निर्वाचन को लेकर जागरूकता लाने के लिए जिला स्वीप आइकॉन की तलाश की जा रही है। इसमें नामित होने के लिए खेल, कला, संगीत, साहित्य, सामाजिक कार्य सहित अन्य क्षेत्र में विशेष ख्याति प्राप्त व्यक्तियों से आवेदन मांगा गया है। आवेदन डीआरडीए कार्यालय परिसर में स्थित निदेशक एनईपी के कार्यालय में लिया जा रहा है। इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन 12 सितंबर की शाम तक निदेशक एनईपी कार्यालय में अपनी ख्याति और उपलब्धि से संबंधित प्रमाणपत्र संलग्न कर जमा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...