बक्सर, मई 29 -- स्पष्टीकरण कार्यालय परिसर की स्वच्छता की समीक्षा में स्थिति असंतोषजनक 10 राजस्व कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रक्रिया में है बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अंशुल अग्रवाल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला स्थापना शाखा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में विगत 01 वर्षों में कर्मियों के खिलाफ की गई अनुशासनिक कार्रवाई में पाया कि 05 राजस्व कर्मचारी को निलंबित, 10 राजस्व कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रक्रिया में है। 03 राजस्व कर्मचारी व 01 लिपिक के खिलाफ प्रपत्र 'क' प्राप्त है। वहीं 02 राजस्व कर्मचारी के खिलाफ प्रपत्र 'क' मांग की गई है। 02 राजस्व कर्मचारी से प्राप्त स्पष्टीकरण पर कार्यालय प्रधान से प्रतिवेदन मांगी गई। जबकि 01 लिपिक के खिलाफ दंड अधिरोपित और 04 लिपिक के खिलाफ विभागीय क...