मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिला का स्थापना दिवस एक जनवरी खुदीराम बोस स्टेडियम में मनाया जाएगा। इसको लेकर डीएम ने डीडीसी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर अधिकारियों की जिम्मेवारी तय का दी है। कमेटी में डीडीसी वरीय प्रभारी पदाधिकारी, एडीएम विभागीय जांच, एसडीओ पूर्वी, जिला नजारत डीसी, उप नगर आयुक्त, डीपीआरओ, डीइओ को सदस्य बनाए गए हैं। अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों को समय से समन्वय के साथ पूरा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि आयोजन में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इसके साथ ही स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला, क्विज, रंगोली व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। बैठक में नगर निगम को खुदीराम बोस स्टेडियम की साफ-सफाई, रंग-रोगन व सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया गया। जीविका दीदियों की ओर से खाद्य सामग्री संबंधित स्टॉल के स...