सराईकेला, जनवरी 23 -- -डीटीओ ने कहा जांच के दौरान करीब 22 लाख रुपये की हुई वसूली सरायकेला,संवाददाता। बहुप्रतीक्षित कांड्रा-चांडिल सड़क, डोबो सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। रांगामाटी-टीकर सड़क मरम्मत कार्य में तेजी लाएं, कोताही माफ नहीं कि जाएगी। उपर्युक्त बातें डीसी नीतीश कुमार सिंह ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कही। डीसी ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभागों में पारस्परिक समन्वय, सतत निगरानी और समयबद्ध कार्रवाई की बात कही। यह भी कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक दायित्व भी है। नागरिकों से अपील की गई कि वे दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग करें। यातायात नियमों का पालन कर अपनी एवं अन्य...