बोकारो, जून 13 -- झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से जिला स्तरीय सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर गुरूवार को जिला शिक्षा अधीक्षक डॉ अतुल कुमार चौबे की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला स्तरीय सुब्रतो का फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 4 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में करने का निर्णय लिया गया। इस फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन को लेकर जिला स्तरीय विभिन्न कमेटी का गठन किया गया। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर जिले के शारीरिक शिक्षकों का सहयोग लेने को कहा गया। साथ ही प्रतियोगिता के सभी मैच का संचालन बोकारो जिला फुटबॉल एसोसिएशन के क्वालीफाईड स्टेट पैनल रेफरी के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया। जिसमें जिले के 9 प्रखंड में सबसे पहले प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन निर्धारित समय पर संपन्न...