संतकबीरनगर, दिसम्बर 22 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल के श्रीजगद्गुरु शंकराचार्य इंटर कालेज पर रविवार को जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की खास विशेषता यह रही कि परीक्षा के दिन ही परिणाम घोषित कर दिए गए, जिससे प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया। ए श्रेणी में कक्षा 6 से 8 तक, बी श्रेणी में कक्षा 9 व 10 तथा सी श्रेणी में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों ने अपने सामान्य ज्ञान का प्रदर्शन किया। परीक्षा के घोषित परिणाम में ए श्रेणी में सर्वोदय बलराम विद्यालय की अंशिका ने प्रथम, ज्ञानोदय शिशु सदन के अनीश कुमार ने द्वितीय तथा पार्वती कन्या इंटर कालेज के आदित्य गुप्ता ने ...