भभुआ, सितम्बर 20 -- भभुआ। समाहरणालय के मुंडेश्वरी सभा कक्ष में शनिवार की शाम जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। डीएम सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला ने प्रशासनिक व पुलिस अफसरों को असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने, गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने, विधि-व्यवस्था चुस्त करने, शहर में पानी, बिजली, सफाई का मुकम्मल प्रबंध करने, अफसरों को गश्ती व जांच तेज करने का निर्देश दिया। जलजमाव से 50 बीघा में धान के पौधे नष्ट रामपुर। सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर से सटे दक्षिण भाग में करीब 50 बीघा खेत में जलजमाव की वजह से धान के पौधे डूबकर नष्ट हो गए। यह समस्या बेलांव, नौहट्टा, अकोढ़ीं, पछेहरा बधार में देखा जा सकता है। इस समस्या को दूर करने के लिए संबंधित गांव के किसानों ने एक माह पहले जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया था। इसके बाद भी अब तक समस्या को दूर न...