सिमडेगा, जुलाई 15 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सीएम उत्कृष्ट बालक विद्यालय सिमडेगा में जिला स्तरीय विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक में सीआरपी अशोक सिन्हा और जमील अंसारी ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। वहीं उन्होंने बताया कि विद्यालय में अपने पोषक क्षेत्र में तीन वर्ष से 18 बर्ष तक के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन और उसका ठहराव सुनिश्चित करने की जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रशिक्षण में सोनी देवी,अभिनंदन कुमार,प्रिंस कुमार, भगवती प्रसाद, बी सिंह, बीआरपी और सीआरपी उपस्थित थे। बताया गया बिक प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...