बेगुसराय, सितम्बर 19 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अब छह से 11 अक्टूबर तक होगा। पूर्व में यह प्रतियोगिता 23 से 28 सितंबर के बीच होनी थी। लेकिन, विद्यालयी परीक्षाओं की तिथि को ध्यान में रखकर प्रतियोगिता के आयोजन की तिथि में बदलवा किया गया है। इस बाबत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से जिला प्रशासन को पत्र जारी किया गया है। पत्र के मुताबिक प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन अब 13 से 18 अक्टूबर के बीच होगा। पहले इसकी तिथि आठ से 11 अक्टूबर तक निर्धारित थी। इसी तरह राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की तिथि से 20 दिन पूर्व कराया जाएगा। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन चालू माह में गांधी स्टेडियम बे...