रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- किच्छा, संवाददाता जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता में रामलाल सिंह विद्या मंदिर इंटर कालेज जसपुर की योगिता कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि सराफ पब्लिक स्कूल खटीमा की आयुषी जोशी ने दूसरा व गुरूकुल अकादमी झनकट के नकुल बोरा तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि ने चयनित टीम को स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। बीते बुधवार को पीएम श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र कुमार मिश्रा व प्रधानाचार्य माधवेन्द्र कुमार सारस्वत ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप जलाकर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य ने प्रतियोगिता के सभी अतिथियों को बैच अलंकरण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में जिले के 14...