अररिया, दिसम्बर 12 -- अररिया, वरीय संवाददाता अररिया के टाउन हॉल में गुरूवार की शाम आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी सृजनात्मक क्षमता का परिचय दिया। अध्यक्षता संजय कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने की। कार्यक्रम में स्थापना डीपीओ राशिद नवाज, डीपीओ माध्यमिक प्रज्ञा कुमारी, फारबिसगंज डायट के प्राचार्य आफताब आलम व क्वालिटी कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार ठाकुर मौजूद थे। थीम विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार, क्वांटम युग का आगाज संभावना और चुनौतियां , कृत्रिम बुद्धिमत्ता थी। इसमें जिला के विभिन्न प्रखंडों से क्विज और प्रदर्श के लिए प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में उच्च माध्यमिक विद्यालय धोबिनिया की छात्रा रानी कुमारी ने क्वांटम युग का आगाज संभावनाएं और चुनौतियों ...