गया, अक्टूबर 11 -- जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 के लिए 17 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रतिभागी खेल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं। गया जी जिले के लिए निधारित खेलों की सूची अंडर 14, 17 और 19 आयु वर्ग (बालक-बालिका) खेल प्रतिभागी खेल में हिस्सा ले सकते हैं। खेल प्रतियोगिता के तहत ताईक्वाइन्डों, फुटबॉल कुश्ती, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, क्रिकेट, हैंडबॉल, कबड्डी, शतरंज, वॉलीबॉल, योगा, खो-खो टेबल टेनिस, रग्वी,तीरंदाजी, वास्केटबॉल और एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन होना है। उक्त खेलों के अलावा अन्य खेल यथा हॉकी, कराटे, साइक्लिंग, बॉक्सिंग, सॉफ्ट टेनिस, सॉफ्ट बॉल, सेपकटाकरा, नेटबॉल, लॉन टेनिस, तैराकी, शुटिंग, तलबारबाजी, बॉल बैडमिंटन, जुडों मलखम, गटका, थगटा खेल विधा के खिलाड़ियों का भी ...