पलामू, सितम्बर 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला स्वास्थ्य समिति, आईसीटीसी, एसटीआई फर्ज लक्षित परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) के प्रशाल में रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता कराई गई। इसमें 26 स्कूलों के 60 छात्र-छात्राए शामिल हुए। झारखंउ राज्य एड्स नियंत्रण सतिति के आदेशानुसार आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में वर्ग आठवीं, नौवीं और 11वीं के विद्यार्थी शामिल हुए। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मुख्यमंत्री एक्सीलेंस (जिला स्कूल) शिवलाल मेहता व गुड़डिया को मिला। द्वितीय पुरस्कार राजकीयकृत गिरिविर प्लस-2 हाई स्कूल के कार्तिक शर्मा व ज्ञानचंद साहु तथा तृतीय स्थान राजकीयकृत सूरत प्लस-2 हाई स्कूल लोहड़ा के जितेंद्र कुमार व गौरव कुमार को प्राप्त हुआ। जिला स्तरीय पर प्रथम, द्वितीय और तृत...