चतरा, दिसम्बर 20 -- चतरा संवाददाता चतरा जिला मुख्यालय स्थित डीएमएफटी हॉल में शुक्रवार को जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवकार्य विभाग, झारखंड सरकार, रांची के तत्वावधान में आयोजित की गई। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए युवक-युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महोत्सव के अंतर्गत भाषण, सामूहिक लोक गीत, सामूहिक लोक नृत्य, कविता लेखन एवं चित्रकला-कुल पाँच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में ज्योति तिर्की ने प्रथम, एमडी मासूम ने द्वितीय तथा राजनंदिनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामूहिक लोक गीत प्रतियोगिता में शिवानी एंड ग्रुप प्रथम, नेहा एंड ग्रुप द्वितीय एवं अनिशा एंड ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे।सामूहिक...