रांची, दिसम्बर 22 -- खूंटी, संवाददाता। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल खूंटी के छात्रों ने बिरसा कॉलेज परिसर में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं की अलवीरा ने द्वितीय एवं आयुषी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सुरभि कुमारी प्रथम, कल्पना कुमारी द्वितीय व कुमकुम सांगा तृतीय रहीं। कविता लेखन में ऋचा भारती को द्वितीय स्थान मिला, जबकि सामूहिक नृत्य में विद्यालय ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य मनोजेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...