बेगुसराय, अगस्त 26 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन 27 अगस्त से 30 अगस्त तक गांधी स्टेडियम बेगूसराय में होगा। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्याम सहनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर चयनित अंडर 14 और अंडर 16 बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी और टीम भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में कुल पांच खेल विधाएं यथा एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, साइकलिंग और फुटबॉल का आयोजन हो रहा है। इसका आयोजन शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन की ओर से हो रहा है। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए डीएम के मार्गदर्शन में कई कोषांग बनाये गये हैं। इनमें स्वागत एवं उद्घाटन कोषांग, आवासन कोषांग, प्रमाण पत्र वितरण कोषांग, सांस्कृतिक कार्यक्रम कोषांग, भोजन, जल एवं स्वच्छता कोषांग, खेल आयोजन को...