कुशीनगर, सितम्बर 9 -- कुशीनगर। पावानगर महावीर इंटर कॉलेज के मैदान पर बालिका वर्ग जिला स्तरीय फुटबाल टीम के चयन के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 15 छात्राओं का चयन किया गया, जो मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत माध्यमिक विद्यालयों के जिलास्तरीय महिला फुटबाल टीम के चयन के लिए जनपद के सभी तहसीलों से इंटर कॉलेज की छात्राओं को इस प्रतियोगिता प्रतिभाग के लिएआमंत्रित किया गया था। इसमें जितेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज नरायनपुर कोठी, बोदरवार इंटर कॉलेज बोदरवार व नेहरू इंटर कॉलेज तरयासुजान सहित आठ विद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें से पन्द्रह बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का बालिका वर्ग जिला स्तरीय फुटबाल टीम के लिया चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी मण्डल स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेंगी। चयन...