बक्सर, अगस्त 25 -- बक्सर, हिप्र। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के सभाकक्ष में सोमवार को सातवीं लघु सिंचाई गणना संदर्भ वर्ष 2023-24 और द्वितीय जल निकाय गणना मध्यम व वृहद सिंचाई योजना गणना संदर्भ वर्ष 2023-24 का जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने किया। मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय से प्रशिक्षण के लिए आये हुये प्रशिक्षक सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी श्याम अचल और अवर सांख्यिकी पदाधिकारी छोटक पासवान द्वारा दिया गया। जिसमें डीडीसी आकाश चौधरी, एडीएम अरूण कुमार सिंह, सदर एसडीएम अविनाश कुमार, जिला कृषि अधिकारी, जिला सांख्यिकी अधिकारी, सभी बीडीओ, सीओ, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी व सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी सहित नगर निकाय के अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...