सहारनपुर, जुलाई 9 -- सहारनपुर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा मंगलवार को जिला स्तरीय कुश्ती (बालक) एवं भारोत्तोलन (बालक) प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर डॉ. अजय कुमार व क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा ने संयुक्त रूप से किया। महापौर ने विजयी खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करती हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी सशक्त बनाती हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और लगातार अभ्यास व मेहनत से सफलता प्राप्त करने का संदेश दिय...