सहारनपुर, जुलाई 10 -- सहारनपुर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा बुधवार को जिलास्तरीय जूनियर वर्ग एथलेटिक्स (बालक/बालिका), क्रिकेट (बालक) और ताइक्वांडो (बालक) खेलों का आयोजन करने के साथ ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिता के अंत में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक गंगोह किरत सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत और अनुशासन के बल पर खिलाड़ी जनपद और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी योगेश दहिया ने हरी झंडी दिखाकर किया और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। तीनों प्रतियोगिताओं के समापन पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी...