धनबाद, अगस्त 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मंगलवार को झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद की ओर से जिलास्तरीय पेंटिंग, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद में हुई प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रखंड स्तर पर हुई प्रतियोगिता में विजेता रहनेवाले छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार ने मेडल देकर विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार और सम्मान आपके जीवन को और ऊंचाई पर ले जाने में सहायक होगा। जिले के विजेता अब राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक पांडेय ने बच्चों को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जीवन में कई अवसर अभी आने हैं। चयनकर्ता के रू...