हजारीबाग, सितम्बर 22 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि । झारखंड राज्य प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ के आह्वान पर हजारीबाग जिला प्रज्ञा केंद्र का पुर्नगठन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से संगम कुमार गहलोत को अध्यक्ष और मोती सिंह को सचिव चुना गया। पेलावल दक्षिणी पंचायत सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से पंचायत भवन में कार्य करने वाले प्रज्ञा केंद्र संचालक शामिल हुए। उक्त बैठक में पुराने कमेटी को भंग कर नया कमेटी का गठन किया गया। गठित कमेटी में जिला अध्यक्ष संगम कुमार गहलौत ,सचिव मोती सिह ,महासचिव ख्याली कुमार साव ,सुजीत कुमार श्रीवास्तव ,पिंटू कुमार साव ,सुशील कुमार शोहैल अहमद का नाम शामिल है । जबकि कोषाध्यक्ष पद पर संजय प्रसाद ,राजेन्द्र कुमार पासवान टेकनारायण महतो‌ को चुना गया। इसी प्रकार मीडिया प्रभारी इरशाद आलम,मिथल...