पूर्णिया, जनवरी 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला स्कूल पूर्णिया परिसर में जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 50 से अधिक दिव्यांग खिलाड़ियों ने सहभागिता निभाई। इस अवसर पर सदर विधायक विजय कुमार खेमका, जिला खेल पदाधिकारी रवि शंकर झा, तथा अपर समाहर्ता राजकुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मुख्य आतिथ्य पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन-सह-पूर्व राज्य आयुक्त (नि:शक्तता) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शिवाजी कुमार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का संचालन एवं समन्वय डॉ. मनीष रंजन साहा के देखरेख में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन का निष्पक्ष मूल्यांकन क...