झांसी, जनवरी 19 -- कलेक्ट्रेट में डीएम मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनगणना समन्वय समिति की प्रथम बैठक हुई। आगामी जनगणना -2027 की तैयारियों को लेकर निर्देश जारी करते हुए जिलाधिकारी (प्रमुख जनगणना अधिकारी) ने कहा कि जनगणना -2027 का कार्य पूर्णतया मोबाइल ऐप एवं पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। इस डिजिटल प्रक्रिया को त्रुटिहीन बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को तकनीक के उपयोग हेतु सजग रहने और समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जनगणना के प्रथम चरण का कार्य 22 मई से 20 जून-2026 के मध्य पूरा किए जाने हेतु जिलाधिकारी व प्रमुख जनगणना अधिकारी ने निर्देश दिए। कहा कि जनगणना कार्य हेतु तैनात किए जाने वाले मास्टर एवं फील्ड ट्रेनर्स, प्रगणकों व पर्यवेक्षकों की सूची को अनिवार्य डिजिटल संधारण किए जाए। बैठक में नगर आयुक्त, अपर जि...