संभल, सितम्बर 20 -- जिला खेल कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जिला स्तरीय जूनियर खो- खो प्रतियोगिता बालिका वर्ग का आयोजन सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य सिस्टर प्रश्नना द्वारा पारंपरिक रुप से टॉस करके किया गया। इस दौरान प्रमिला भारती जिला क्रीड़ा अधिकारी, आशु शर्मा सचिवजिला ओलंपिक संघ, नदीर रज़ा फुटबॉल कोच, मयंक कुमार शूटिंग कोच, नकुल तोमर - खेलो इंडिया एथलेटिक्स कोच, भानु प्रताप सिंहा खो- खो कोच, राहुल शर्म खो - खो कोच, अंकुश राणा ताइक्वांडो कोच, तबस्सुम खो - खो कोच, शिवांगी खो-खो कोच, रंजीत गोस्वामी खो - खो कोच अजय एथलेटिक्स सचिव, विक्की गुप्ता खो-खो कोच व समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा । प्रतियोगिता में जनपद की 9 टीमों ने भाग लिया और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान सेक्रेड ह...