आरा, अक्टूबर 12 -- - विभिन्न खेल स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम आरा, हमारे संवाददाता। जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को अलग-अलग खेल स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने जीत दर्ज करने के लिए दमखम का परिचय दिया। विभिन्न खेल विधाओं एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कबड्डी, शतरंज इत्यादि में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों के बीच रोमांचक एवं कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इस दौरान इन्हें विधानसभा चुनाव में अपने परिजन और अन्य लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन बीते शनिवार से शुरू है और 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन...