श्रावस्ती, सितम्बर 17 -- श्रावस्ती। जिला क्रीड़ाधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय व समन्वय प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं को कराया जाना है। जिसमें राज्य स्तरीय समन्वय जूनियर फुटबॉल बालिका प्रतियोगिता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक महिला व पुरुष वर्ग प्रतियोगिता, राज्य स्तरीय एथलेटिक्स महिला व पुरुष तथा राज्य स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का जिला स्तर पर आयोजन 18, 22, 24 व 25 सितम्बर को स्पोर्स्ट्स स्टेडियम भिनगा में किया जाएगा। जिसमें खिलाड़ियों का चयन ट्रायल होगा। आयोजन सुबह 10 बजे से किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अंक प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...