दरभंगा, दिसम्बर 23 -- लहेरियासराय,। बहादुरपुर स्थित संयुक्त कृषि भवन के परिसर में दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन 23 दिसंबर से किया जाएगा। इसको लेकर कृषि विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को प्रदर्शनी में प्रदर्श लगाने वाले किसानों का पंजीकरण किया गया। डीएओ सह परियोजना निदेशक (आत्मा) डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी में सोमवार को 153 किसानों का पंजीकरण किया गया। इसमें 25 स्टॉल लगाए गए हैं। किसान विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। अच्छे उत्पादन करने वाले किसानों को तीन श्रेणियों में रखा जाएगा। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न प्रखंडों के किसान भाग ले सकते हैं। इसमें...