चंदौली, जनवरी 22 -- चंदौली। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आकांक्षी जिलों को 2026 तक बाल श्रम मुक्त जिला बनाया जाना है। इसके तहत 28 जनवरी को डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला आईटीआई रेवसां में आयोजित होगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी चंद्रप्रकाश ने बताया कि कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में राष्ट्रीय श्रम संस्थान नोएड़ा के वीवी गिरी एवं कानपुर के श्रम आयुक्त एवं अन्य अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...