कौशाम्बी, जनवरी 13 -- शासन के निर्देशानुसार जिले में 'हमारी संस्कृति-हमारी पहचान' अंतर्गत संस्कृति उत्सव के तहत मंगलवार को सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार व आदर्श इंटर कालेज सरायअकिल में हुई। प्रतियोगिता में चयनित कलाकारों का कार्यक्रम आज डायट आडिटोरियम मंझनपुर में होगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शासन की मंशानुरूप मंगलवार को तहसील स्तर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस क्रम में धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कनवार एवं आदर्श इंटर कॉलेज सरायअकिल में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन किया गया। बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम में चयनित कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। बुधवार को कार्यक्रम ...