बोकारो, अक्टूबर 4 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चास के सभागार में हुए जिला स्तरीय कला उत्सव में शानदार प्रदर्शन के आधार पर एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल सेक्टर 4 एफ की टीम अव्वल रही। स्कूल के प्राचार्य फादर डा.जोशी वर्गीस ने कहा समूह लोक गीत प्रतियोगिता में सृष्टि रत्न, रोहित कुमार, अर्पिता ठाकुर व ऋषिका कुमारी ने बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर पहला स्थान हासिल किया। एकल वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिता में भी स्कूल के आकाश कुमार ने अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी। उन्होंने गिटार वादन के जरिए अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में आकाश कुमार पहले स्थान पर रहे। एकल वाद्य यंत्र वादन प्रतियोगिता में अपर्ण कुमार गिरि ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तबला वादन में पहला स्थान हास...