साहिबगंज, अगस्त 30 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय अभिसरण योजना की समीक्षा बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई। बैठक में पशुपालन, भूमि संरक्षण, आत्मा, लघु सिंचाई, उद्यान, कृषि, जलछाजन, मत्स्य, सहकारिता, गव्य विकास समेत अन्य विभागों की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। मौके पर डीसी ने कहा कि विभागीय समन्वय और सतत निगरानी ही विकास का मूलमंत्र है। योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए ग्रामीणों को स्वरोजगार व आजीविका के अवसर उपलब्ध कराना हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। बैठक में डीडीसी सतीश चंद्रा, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल गुप्ता, जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेन्द्र विन्हा, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, जिला सहकारिता पदा...