रामगढ़, अगस्त 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के कुम्हारदगा पंचायत के नावाडीह के ग्रामीणों को नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा दिया है। जिससे ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे हैं। यहां कृषि कार्य के लिए लगा 63 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते दिनों बारिश के कारण खराब हो गया था। इससे किसानों को सिंचाई में भारी दिक्कत हो रही थी। स्थानीय ग्रामीणों व मंडल सांसद प्रतिनिधि प्रीतम झा ने समस्या की जानकारी जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल को दी गई। जिला सांसद प्रतिनिधि ने पहल करते हुए प्रभावित किसानों को तत्काल 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा दिया। जिससे किसानों ने राहत की सांस लेते हुए जिला सांसद प्रतिनिधि का आभार जताया। सोमवार को ट्रांसफार्मर का उदघाटन करते हुए जिला सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि किसानों की समस्या का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है...