पीलीभीत, जनवरी 12 -- पीलीभीत। मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत पर जिला संयुक्त बार एसोसिएशन एल्डर कमेटी ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम स्थगित करते हुए मतदाता सूची में संशोधन करने के निर्देश दिए हैं। एल्डर कमेटी अध्यक्ष/सचिव ने बताया कि 2026 के चुनाव के लिए नोट्स बोर्ड पर अधिवक्ताओं की सूची एल्डर कमेटी की ओर से चस्पां की गई थी। उस पर कई अधिवक्ताओं ने यह आपत्ति दर्ज कराई है सूची में दर्ज कई अधिवक्ता जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के सदस्य ही नहीं हैं। बहुत से अधिवक्ता वकालत का कार्य नहीं करते और अनेक ऐसे नाम शामिल हैं जो मतदान करने की अर्हता नहीं रखते। एल्डर कमेटी ने इस पर संज्ञान लेते हुए जिला संयुक्त बार एसोसिएशन के महासचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि नोटिस बोर्ड पर चस्पां सूची का बार के सदस्यता रजिस्टर और बार काउंसिल आफ उप्र की वेबसाइट से कर...