चतरा, दिसम्बर 22 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय द्वारी में सोमवार को विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा उपस्थित थे।इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों को शिक्षा के प्रति संवेदनशील और जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केवल विद्यालय ही नहीं, बल्कि घर का वातावरण भी बच्चों के भविष्य को दिशा देने में अहम भूमिका निभाता है। दोनों के सहयोग से ही बच्चों में नैतिक मूल्यों, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना विकसित की जा सकती है। बैठक के दौरान बच्चों की उपस्थिति, परीक्षा परिणाम, अनुशासन, स्वच्छता एवं शैक्षणिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिनोद रजक ने अभिभा...