गढ़वा, मई 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अशोक विहार स्थित जिला शिक्षा निकेतन विद्यालय में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं ने बोर्ड के परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। उक्त संबंध में विद्यालय के निदेशक अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि छात्रों के शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की छात्रा प्रीति कुमारी ने 79.60 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रही। वहीं वैशाली कुमारी 76.60%, प्रीति ठाकुर 71.80%, दीपा कुमारी 69%, सोनम चंद्रवंशी 66%, प्रतीक कुमार 65%, रानी कुमारी 64.40%, रिया सुहानी 61.40%, सोनम कुमारी 60.80%, साक्षी कुमारी 60% और फैजान राजा ने 60% अंक हासिल कर टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे। मौके पर विद्यालय के शिक्षक आदित्य चौधरी, अरुण पाठक, कौस्तुक कुमार, अक्षय कुमार, जेनिफर किस्पोट्टा, माया कुमारी, सुमन कुमारी, साक्षी कुमारी, सिमरन विश्वक...