गुमला, मई 30 -- गुमला, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संघ के बैनर तले गुरुवार को सैकड़ों रसोइयों ने डीएसई कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। रसोइयों ने बकाया भुगतान और 60 वर्ष से अधिक उम्र की रसोइयों को सेवा से नहीं हटाने की मांग की। प्रदर्शनकारी रसोईया का कहना था कि बिना स्पष्ट नियमावली के केवल उम्र का हवाला देकर रसोइयों को हटाया जा रहा है,जो अन्यायपूर्ण है। उन्होंने मांग की कि जब तक नई नियमावली नहीं बनती, तब तक किसी को न हटाया जाए,या फिर हटाए गए रसोइयों के स्थान पर उनके परिजनों को नियुक्त किया जाए।संघ के अध्यक्ष देवकी देवी ने कहा कि वर्ष 2004 से बिना उचित वेतन के काम शुरू किया गया था। शुरुआत में छह महीने तक मुफ्त काम करवाया गया और बाद में प्रति छात्र 20-25 पैसे के हिसाब से भुगतान होता था। इसके बावजूद सभी रसो...