चतरा, अक्टूबर 11 -- चतरा, संवाददाता। शहर के बाइपास रोड स्थित देवरिया में जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार के आवास से करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी हो गई। इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधीक्षक ने सदर थाना में गुरूवार को लिखित आवेदन दिया है। चोरी की यह घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है। आवेदन में डीएसई ने काम वाली बाई समेत तीन लोगों पर संदेह जताया है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले डीएसई ने अपने देवरिया स्थित किराए के मकान पर पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया था। पूजा के दौरान उन्होंने अपने कमरे में रखे गोदरेज का ताला खुला ही छोड़ दिया था। गोदरेज में नकद करीब डेढ़ लाख रुपये रखे हुए थे। घटना के दिन वे पूजा आयोजन में व्यस्त थे और कमरे में कई लोगों का आना-जाना था। पूजा समाप्त होने के बाद जब उन्होंने देखा तो गोदरेज से रुपये गायब थे। वहीं दूसरी ओर नगवां देवर...