आरा, अक्टूबर 12 -- -दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में 125 खिलाड़ियों ने लिया भाग फोटो 10 : जिला खेल भवन में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी रविवार को अतिथियों के साथ। आरा। निज प्रतिनिधि भोजपुर जिला प्रशासन के तत्वावधान में स्थानीय खेल भवन आरा में दो दिवसीय एसजीएफआई जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भोजपुर जिले के विभिन्न विद्यालयों से कुल 125 शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने की जिम्मेदारी जिला शतरंज संघ के सचिव डॉ. मोहम्मद सैफ़ को सौंपी गई थी, जिन्होंने अपनी टीम के साथ प्रतियोगिता का सुचारु संचालन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. एएस के रुंगटा और विशिष्ट अतिथि के रूप में शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ. केएन सिन्हा उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में डॉ. मोहम्मद सैफ...