भागलपुर, जुलाई 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर जिला शतरंज संघ (बीडीसीए) के तत्वाधान में मसाकचक स्थित एक कोचिंग में स्थित इनोवेशन एक दिवसीय बीडीसीए शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया। उद्घाटन संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह एवं खिलाड़ी शिवम कुमार उपाध्याय ने परंपरागत तरीके से शतरंज के मोहरे को चलकर किया। प्रतियोगिता के विजेता अभिजीत कुमार बने। उन्होंने पांच अंकों में से 4.5 अंक हासिल किया। दूसरे एवं तीसरे स्थान पर क्रमशः चार अंकों के साथ रवि शंकर प्रसाद और तीन अंकों के साथ आदित्य कुमार सुमन रहे। बेस्ट फीमेल का खिताब विप्रा श्री को मिला जबकि उभरते हुए सितारे का खिताब त्राहि जैन को दिया गया। मुख्य निर्णायक नेशनल सीनियर आर्बिटर अंकित कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में भागलपुर के विभिन्न हिस्सों से 22 प्रतिभागियो...