छपरा, दिसम्बर 24 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के अंतर्गत एक सौ पैरा लीगल वॉलंटियर्स का चयन जिला स्तर पर किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को विधिक सेवा से जोड़कर जरूरतमंदों तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करना है। इस हेतु ऐसे इच्छुक व्यक्ति, जो स्वेच्छा से सेवा-भाव की मानसिकता रखते हों, आवेदन कर सकते हैं। पात्र आवेदकों में शिक्षक एवं सेवानिवृत शिक्षक, सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, डॉक्टर, विद्यार्थी एवं विधि विद्यार्थी, गैर-राजनीतिक एनजीओ के सदस्य, महिलाएं, सामाजिक कार्यकर्ता, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित सजावार बंदी तथा ट्रांसजेंडर शामिल हैं।इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र भरकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा के कार्यालय में...