हजारीबाग, जनवरी 8 -- हजारीबाग, विधि प्रतिनिधि । झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग के बैनर तले बुधवार को नालसा डाउन 2025 के तहत हजारीबाग जिला के करकरी, हरिजन टोला, होमगार्ड चौक, विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर एवं झील परिसर में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। एक सप्ताह तक चलने वाले पूरे कार्यक्रम पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग, रंजीत कुमार अपनी नज़र रख रहे हैं और उसकी मानिटरिंग कर रहे हैं। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना ने कहा की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ रहे नशे के प्रकोप को रोकना है। कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि कि नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आर्थिक, शारीरिक एवं ...