बोकारो, सितम्बर 13 -- जिला रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्‍टता विद्यालय बोकारो में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का सफल आयोजन विद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। बैठक में काफी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राए, शिक्षक व विद्यालय परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बोकारो विधायक व विद्यालय प्रबंधन समिति की सचिव श्वेता सिंह थी। इस अवसर स्कूल के गेट के समक्ष ही स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बोकारो विधायक का स्वागत किया। विधायक ने कहा बच्चों की शिक्षा और भविष्य निर्माण में अभिभावक व शिक्षक समान भागीदार हैं व विद्यालय को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। जबकि अभिभावक शिक्षक बैठक होने से उनके पुत्र व पुत्री के परीक्षा में प्रदर्शन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होती है। प्रधानाचार्य डॉ. संतोष कुमार ने अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद को व...