सराईकेला, सितम्बर 2 -- सरायकेला, संवाददाता। जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में सोमवार को नियोजनालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार तोपनो ने बताया कि रोजगार मेला में रामकृष्ण फोर्जिंगस लिमिटेड, श्याम स्टील, मयंक इंटरप्राइजेज, यूनाइटेड एयर एक्सप्रेस, प्रधान कंस्ट्रक्शन, एलआईसी ऑफ़ इंडिया, युवा शक्ति फाउंडेशन, टैलेंटनेक्सा सर्विसेज लिमिटेड़, टाटा वोल्टास एवं बीएन महिंद्रा ट्रैक्टर्स सहित कुल 13 संस्थानों के अधिकारियों द्वारा एचएमसी ऑपरेटर, विएमसी ऑपरेटर, रोबोट ऑटोमेशन इंजीनियर, फोर्जिंग क्वालिटी असिस्टेंट, वेल्डर, हाउस कीपर, सिक्योरिटी गार्ड, ड्रिल ऑपरेटर, ग्राइंडिंग एन्ड मिलिंग ऑपरेटर, गैस कटर, क्रेन ऑपरेटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, हैवी व्हीकल ड्राइवर, स्ट...