औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- औरंगाबाद जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन का कार्य शुरू हो जाएगा। फिलहाल किसी भी दल के द्वारा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है और ना ही सीटों को लेकर स्थिति स्पष्ट हुई है। ऐसे में संभावित प्रत्याशी भी वरीय स्तर से निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। इधर प्रत्याशियों को शनिवार और रविवार का दिन तैयारी के लिए मिलेगा। 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक नामांकन का कार्य होना है। जिला प्रशासन के स्तर से जारी निर्देश के आलोक में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के आस-पास बैरिकेडिंग का काम शुरू कर दिया गया। हालांकि यह व्यवस्था 13 अक्टूबर से ही लागू हो पाएगी लेकिन तैयारी को अभी से ही शुरू कर दिया गया है। नामांकन के दौरान पुरानी जीटी रोड पर डीएम आवास से लेकर कलेक्ट्रेट और महाकाल मंदिर के बीच में सामान्य आवाग...